NZ vs WI 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5 विकेट से हराया, 2-1 से नाम की सीरीज, 7 प्लेयर्स ने बनाए 50 प्लस

NZ vs WI 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5 विकेट से हराया, 2-1 से नाम की सीरीज, 7 प्लेयर्स ने बनाए 50 प्लस
NZ vs WI 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5 विकेट से हराया, 2-1 से नाम की सीरीज, 7 प्लेयर्स ने बनाए 50 प्लस

वेस्टइंडीज (West Indies) के सीरीज हारने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने तीसरा वनडे 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कैरेबियन टीम की वनडे में ये लगातार चौथी सीरीज हार है। ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 50 ओवर में 8 विकेट पर 301 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। जवाब में मेहमानों ने 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन बनाकर मुकाबला और सीरीज दोनों पर कब्जा कर लिया।

न्यूजीलैंड की जीत में 4 खिलाड़ियों ने लगाए अर्धशतक

302 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने फिन एलन (3) का विकेट 20 के स्कोर पर खो दिया था। लेकिन मार्टिन गप्टिल और डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़ते हुए टीम को वापस पटरी पर ला दिया। गप्टिल 54 बॉल में 57 और कॉनवे 63 बॉल में 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 103 बॉल में 120 रनों की साझेदारी कर दी।

लेथम ने 75 गेंदों में 6 चौके की सहायता से 69 रनों की इनिंग खेली। वहीं डेरिल मिचेल के बल्ले से 49 गेंदों में 63 रन निकले। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का उड़ाया। इस प्रकार 43.2 ओवर में 259 रन बनाकर न्यूजीलैंड की आधी टीम वापस ड्रेसिंग रूम पहुंच गई। अब उनको जीत के लिए 40 गेंदों में 43 रनों की जरूरत थी।

इस आसान समीकरण को माइकल ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने 17 गेंद बाकी रहते हल कर लिया। दोनों ने मिलकर 23 बॉल में 48 नाबाद रन जड़े। नीशम ने 1 चौके और 4 छक्के के दम पर महज 11 गेंदों में 34 नाबाद रन बना दिए। वहीं ब्रेसवेल 14 रनों नाबाद रहे। जेसन होल्डर और यानिक करीह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं एक विकेट अलजारी जोसेफ को मिला।

काइल मेयर्स का शतक भी नहीं दिला सका जीत

इसके पहले वेस्टइंडीज ने टॉप-3 बल्लेबाजों की दमदार पारियों के बदौलत 301 रनों का स्कोर खड़ा किया था। काइल मेयर्स ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 110 गेंदों में 105 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले ने 12 चौके और 3 छक्के उगले। वहीं शाई होप ने 100 बॉल में 51 रनों की बेहद धीमी फिफ्टी लगाई। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 173 रन की पार्टनरशिप की।

इसके बाद नंबर 3 पर आकर कप्तान निकोलस पूरन ने मात्र 55 गेंदों में 91 रन ठोक दिए। उन्होंने 4 चौके के अलावा 9 छक्के उड़ाए। इसके अलावा अलजारी जोसेफ ने 20 रनों का योगदान दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 53 रन देकर 3 तो वहीं मिचेल सेंटनर ने 38 रन के बदले 2 विकेट लिए। सीरीज में 4 विकेट और 51 रन अपने नाम करने वाले मिचेल सेंटनर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment