NZ vs WI: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की करारी हार, न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा, मैच में बना बड़ा रिकॉर्ड

NZ vs WI: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की करारी हार, न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा, मैच में बना बड़ा रिकॉर्ड
NZ vs WI: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की करारी हार, न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा, मैच में बना बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ जमैका (Jamaica) में खेला गया दूसरा मुकाबला 90 रनों के जीत लिया। इस भारी भरकम जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर न्यूजीलैंड का कब्जा हो गया है। उन्होंने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) द्वारा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के चुनाव के बाद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रनों का महाकाय स्कोर खड़ा किया। लेकिन कैरेबियन टीम 9 विकेट पर 125 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

ग्लेन फिलिप्स की फिफ्टी के बाद मिचेल की तूफानी पारी

कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 41 बॉल में 76 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी से 4 चौके और 6 छक्के निकले। इसी के साथ उन्होंने पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं डेरिल मिचेल के बल्ले से 20 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा। उन्होंने 4 छक्के समेत 2 चौके लगाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों में 42 रन बना दिए। जबकि मार्टिन गप्टिल ने 20 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 40 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। मैकॉय के अलावा रोमारियो शेफर्ड और ऑडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।

216 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज 9 विकेट पर 125 रन

न्यूजीलैंड के 215 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। नतीजतन मेजबानों ने मैच के साथ-साथ श्रृंखला भी गंवा दी। उनके लिए नंबर 11 के खिलाड़ी ओबेड मैकॉय ने सबसे ज्यादा 23 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं रोवमैन पॉवेल ने 21 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 रन बनाए। अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो शिमरोन हेटमायर 14 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर आउट हुए।

मेहमानों की ओर से मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल की स्पिन जोड़ी ने मिलकर 6 विकेट झटके। दोनों ही गेंदबाजों ने 15 रन देकर 3-3 विकेट लिए। वहीं लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला। ग्लेन फिलिप्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड की टीम टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी घर में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। उन्होंने 5 विकेट पर 215 रन बनाकर आयरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आयरलैंड ने 2020 में सेंट जॉर्ज में 7 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया था। जबकि 2022 में इंग्लैंड ने ब्रिजटाउन में 9 विकेट पर 204 रन बनाए थे।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment