Search
Close this search box.

NZ vs NED: टिकनर की आंधी में उड़ा नीदरलैंड, न्यूजीलैंड ने 16 रन से जीता पहला टी20, डिलीडे की फिफ्टी बेकार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
NZ vs NED: टिकनर की आंधी में उड़ा नीदरलैंड, न्यूजीलैंड ने 16 रन से जीता पहला टी20, डिलीडे की फिफ्टी बेकार
NZ vs NED: टिकनर की आंधी में उड़ा नीदरलैंड, न्यूजीलैंड ने 16 रन से जीता पहला टी20, डिलीडे की फिफ्टी बेकार

न्यूजीलैंड (New Zealand) दो टी20 मैचों के लिए नीदरलैंड (Netherlands) के दौरे पर है। द हेग (The Hague) में खेला गया पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 16 रनों से जीता लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 148 रन बनाए थे। जवाबी कार्रवाई में ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) की घातक गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड की टीम 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब दो मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

16 रन से हारा नीदरलैंड

न्यूजीलैंड के 149 रनों के टारगेट को पूरा करते हुए नीदरलैंड ने 15 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। तब बास डिलीडे और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की। लेकिन मिचेल सेंटनर ने 20 रन पर खेल रहे एडवर्ड्स का विकेट निकालते हुए मेजबान टीम को वापस बैकफुट पर धकेल दिया।

हालांकि डिलीडे एक छोर पर डटे रहे और टी20 करियर की तीसरे फिफ्टी पूरी की। लेकिन अन्य खिलाड़ियों का साथ न मिलने के कारण उनकी लाजवाब पारी पर पानी फिर गया। वे 53 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलकर सबसे आखिरी में आउट हुए। उनके आउट होते ही नीदरलैंड 19.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गया।

मेजबानों के खिलाफ ब्लेयर टिकनर सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 3.3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि बेन सेयर्स ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी के हाथ एक-एक सफलता लगी।

न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। उनके लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और 4 चौके व 1 छक्का लगाया। कीवी टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज जेम्स नीशम रहे जिनके बल्ले से 17 गेंदों में 32 रन निकले। ईश सोढ़ी (19), डेरिल मिचेल (15) और ग्लेन फिलिप्स (14) दहाई का अंक पार करने में सफल रहे।

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज लोगन वैन बीक और शारिज अहमद ने दो-दो विकेट लिए। एक-एक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में क्लेटन फ्लॉयड, टिम प्रिंगल और रायन क्लाइन का नाम शामिल हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें