Search
Close this search box.

World Cup 2023: बांग्लादेश को एकतरफा हराकर न्यूजीलैंड का बड़ा उलटफेर, पॉइंट्स टेबल में बना नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
World Cup 2023: बांग्लादेश को एकतरफा हराकर न्यूजीलैंड का बड़ा उलटफेर, पॉइंट्स टेबल में बना नंबर 1
World Cup 2023: बांग्लादेश को एकतरफा हराकर न्यूजीलैंड का बड़ा उलटफेर, पॉइंट्स टेबल में बना नंबर 1

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 की लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 11वें मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। गौरतलब हो बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 246 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने 42.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की जीत में मिचेल और विलियमसन की फिफ्टी

न्यूजीलैंड की एकतरफा में जीत में कप्तान केन विलियमसन ने 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। वे रिटायर्ड आउट हुए। जबकि नंबर 4 के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 67 बॉल में 89 नाबाद रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले।

इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 45 और ग्लेन फिलिप्स ने 16 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट निकाला।

बांग्लादेशी पारी का हाल

बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रनों का स्कोर बनाया था। उनके लिए मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 66 रन मारे। कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रनों का योगदान दिया। महमुदुल्लाह के बल्ले से 41 और मेहिदी हसन मिराज के बल्ले से 30 रनों की पारी देखने को मिली।

तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन ने 49 रन के बदले 3 विकेट हासिल किए। ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड फर्ग्युसन को मिला।

वर्ल्ड कप 2023 का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

3 मैचों में 3 जीत के साथ न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन गया है। उनके कुल 6 अंक हो गए हैं। 4-4 पॉइंट्स वाली साउथ अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

इसके बाद इंग्लैंड और बांग्लादेश का नंबर आता है, जिनके 2-2 अंक हैं। श्रीलंका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को अपनी पहले जीत का इंतजार है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें