Search
Close this search box.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, विलियमसन-साउदी की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, विलियमसन-साउदी की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, विलियमसन-साउदी की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान

इसी महीने भारत के दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय दल (New Zealand T20 Squad vs India) की घोषणा कर दी है। फिलहाल न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जो कि 13 जनवरी को खत्म हो रहा है। इसके बाद कीवी टीम को भारतीय सरजमीं पर तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलना है।

विलियमसन-साउदी को आराम

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही केन विलियमसन और टिम साउदी घर लौट जाएंगे। दोनों खिलाड़ियों को भारत के विरुद्ध वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। इनकी अनुपस्थिति में मिचेल सेंटनर टी20 दल का नेतृत्व करेंगे।

27 साल के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर पहली बार न्यूजीलैंड की टी20 में चुने गए हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले हेनरी शिपले को भ जगह मिली है। बता दें कि टीम के प्रमुख खिलाड़ी काइल जेमिसन, मैट हेनरी, एडम मिलने और बेन सियर्स चोट के कारण भारत नहीं आएंगे।

न्यूजीलैंड का टी20 स्क्वाड

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जेकब डफ़ी, लोकी फर्ग्युसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपोन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वाड

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टॉम लैथम को कप्तानी सौंपी गई है।

हेनरी निकोलस, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेकब डफ़ी, लोकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी

18 जनवरी से 24 जनवरी तक भारत और न्यूजीलैंड वनडे में आमने-सामने होंगे। इसके बाद रांची में 27 जनवरी से टी20 सीज का आगाज होगा, जो कि 1 फरवरी तक चलेगी।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो