Search
Close this search box.

NZ vs AUS ODI 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम की घोषणा, इस घातक खिलाड़ी की वापसी

NZ vs AUS ODI 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम की घोषणा, इस घातक खिलाड़ी की वापसी
NZ vs AUS ODI 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम की घोषणा, इस घातक खिलाड़ी की वापसी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में न्यूजीलैंड (New Zealand) की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। पसली में चोट (Rib Injury) के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने फिट होकर वापसी कर ली है। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे और टी20 टीम में जगह तो मिली थी, पर वे एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) इस टीम में जगह बनाने में असफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड 15 सदस्यीय वनडे टीम

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टिम साउदी, बेन सियर्स

ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड करीब ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने जा रहा है। इसके पहले मार्च 2020 में न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। तब सीरीज का पहला मैच ही संभव हो पाया था, जिसे कंगारू टीम ने 71 रन से जीता था। बाकी के दोनों मैच कोविड-19 के चलते रद्द कर देने पड़े थे।

6 सितंबर को पहला वनडे

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच पहला वनडे 6 सितंबर को कैर्न्स (Cairns) में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 8 सितंबर और तीसरा मैच 11 सितंबर को इसी मैदान पर आयोजित होगा। तीनों मुकाबले भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9:50 बजे से शुरू होंगे।

पहला वनडे- 6 सितंबर, कैर्न्स

दूसरा वनडे- 8 सितंबर, कैर्न्स

तीसरा वनडे- 11 सितंबर, कैर्न्स

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो