न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारत के खिलाफ 5 मैंचो की वनडे सीरीज के पहले 3 मैचो के लिए न्यूज़ीलैंड की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। फिलहाल टीम इंडिया औस्ट्रालिया दौरे पर है, जहां इस दौरे का आखिरी मुक़ाबला 18 जनवरी को होगा। इसके ठीक बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी।
न्यूज़ीलैंड की 14 सदस्यीय इस टीम मे ऑल राउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम और मिचेल सैंटनर की वापसी हुई है। सेंटनर ने अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला मार्च 2018 को खेला था। जबकि डी ग्रैंडहोम को जेम्स नीशम की जगह शामिल किया गया है। जेम्स नीशम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं टॉम लैथम को टिम सिफ़र्ट के स्थान पर जगह दी गयी है।
23 जनवरी से शुरू हो रहे भारत के इस दौरे पर कुल मिलाकर 8 मुक़ाबले खेले जाएंगे। जहां 23 जनवरी से 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जबकि 3 मैचों की टी20 सीरीज 6 फरवरी से वेलिंगटन मे खेला जाएगा।
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने इस टीम मे फेरबदल करते हुए हार्दिक पांडया और केएल राहुल की जगह विजय शंकर और शुबमन गिल को शामिल किया।
पहले 3 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, रॉस टेलर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी