नमन ओझा (Naman Ojha) और इरफान पठान (Irfan Pathan) की तूफ़ानी साझेदारी के बलबूते इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज 2022 (Road Safety World Series T20 2022) के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Australia Legends) को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अब इंडिया लीजेंड्स दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ 1 अक्टूबर को रायपुर में फाइनल मैच खेलेगी। दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच आज यानि 29 सितंबर को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
नमन ओझा और इरफान पठान के दम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के 172 रनों के टारगेट को इंडिया लीजेंड्स ने 5 विकेट और 4 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया। इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 62 गेंदों में 90 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। ओझा का साथ इरफान पठान ने 12 गेंदों में 37 रनों की पारी खेल कर निभाया। पठान के बल्ले ने 2 चौके और 4 छक्के उगले। दोनों ने 22 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी निभाई।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा युवराज सिंह ने 18, सुरेश रैना ने 11 और सचिन तेंदुलकर ने 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के लिए शेन वॉटसन ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की पारी पर एक नजर
इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बोर्ड पर लगाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बेन डंक सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 176.92 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 46 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के गिराए। जबकि सलामी बल्लेबाज एलेक्स डूलन ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शेन वॉटसन और कैमरॉन व्हाइट ने 30-30 रनों की बहुमूल्य पारियां खेलीं।
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान ने 2-2 सफलताएं हासिल की। जबकि एक विकेट राहुल शर्मा ने लिया।