Search
Close this search box.

India World Cup Squad 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी शामिल, सिराज और शार्दूल भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
India World Cup Squad 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी शामिल, सिराज और शार्दूल भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
India World Cup Squad 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी शामिल, सिराज और शार्दूल भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा की।

बता दें कि बुमराह पीठ की चोट के कारण पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर चुके हैं। करीब 2 महीने तक बाहर बैठने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर टी20 सीरीज से वापसी की थी। हालांकि कुछ परेशानी के चलते उन्होंने पहला मुकाबला नहीं खेला था।

इसके बाद नागपूर में दूसरा और हैदराबाद में तीसरा टी20 खेलने के बाद बुमराह साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद बीसीसीआई ने कुछ दिन इंतजार करने के बाद बुमराह के विश्व कप 2022 से बाहर होने की पुष्टि कर दी थी।

अब क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए बुमराह को शमी ने रिप्लेस कर दिया है। उन्होंने अपना आखिरी टी20I नामीबिया के खिलाफ 2021 के टी20 विश्व कप में खेला था। शमी ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 मैचों के दौरान 18 विकेट लिए हैं। 15 रन पर 3 विकेट उनके सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं, जो उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 में हासिल किए थे। इसके अलावा शमी 93 आईपीएल मैचों में 99 विकेट झटक चुके हैं।

बता दें कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले वॉर्म मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। शमी के अलावा बैक-अप के तौर पर मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर भी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें