Search
Close this search box.

मोहम्मद रिजवान ने एक साथ तोड़ा कोहली-रोहित व राहुल का रिकॉर्ड, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

मोहम्मद रिजवान ने एक साथ तोड़ा कोहली-रोहित व राहुल का रिकॉर्ड, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
मोहम्मद रिजवान ने एक साथ तोड़ा कोहली-रोहित व राहुल का रिकॉर्ड, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तो दूसरा मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला गया। दोनों मुकाबले मेहमान टीम ने जीते। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जहां 4 रनों से शिकस्त दी वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा दोनों मैचों में एक बात जो समान रही वो थी केएल राहुल और मोहम्मद रिजवान के टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन।

मोहम्मद रिजवान ने बनाए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले की बात करे तो मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक बार फिर पाकिस्तानी पारी के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 17वां टी20 अर्धशतक पूरा करते हुए 46 बॉल में 68 रन बनाए। इस पारी की बदौलत उन्होंने टी20आई करियर में 2000 रन भी पूरे किए। रिजवान ने 63 मैचों की 52 पारियों में 2011 रन बनाए। जहां उनके नाम 1 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज हैं।

रिजवान 2000 टी20 रन बनाने वाले पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (2785), मोहम्मद हफीज (2514) और शोएब मलिक (2423) भी ये कमाल कर चुके हैं।

तीन भारतीय दिग्गजों का रिकॉर्ड टूटा

उधर केएल राहुल (KL Rahul) ने भी टी20 में दो हजार रन पूरे किए। उन्होंने 62 मैचों की 58 इनिंग में 2 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 2018 रन बनाए। जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2000 रन पूरे करने के लिए 56 पारियां और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 77 पारियां ली थी। वहीं रिजवान ने 52 इनिंग में 2 हजार रन बनाकर कोहली-रोहित व राहुल का सबसे तेज 2000 टी20 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी टी20 इंटरनेशनल में दो हजार रनों के लिए 52 इनिंग खेली थीं। इस तरह मोहम्मद रिजवान ने सबसे कम पारियों में 2000 टी20 रनों तक पहुंचने में बाबर आजम की बराबरी कर ली और केवल एक पारी से उनका रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो