Search
Close this search box.

GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बन सकते हैं 7 खास रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बन सकते हैं 7 खास रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
GT vs MI क्वालिफ़ायर-2 में बन सकते हैं 7 खास रिकॉर्ड, बतौर कप्तान रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

आईपीएल (IPL 2023) का दूसरा क्वालिफ़ायर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI Qualifier 2) के बीच 26 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कई प्लेयर्स के पास बड़े रिकॉर्ड हासिल करने का मौका होगा। आइए इन संभावित रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

GT vs MI क्वालिफ़ायर 2 में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

10 – मुंबई इंडियंस की तरफ से 100 छक्के पूरे करने के लिए ईशान किशन को 10 छक्कों की दरकार है।

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के:

किरोन पोलार्ड – 223

रोहित शर्मा – 206

हार्दिक पांड्या – 98

ईशान किशन – 90

22 – बतौर कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल में 4000 रनों की उपलब्धि के लिए 22 रन चाहिए।

बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन:

4994- विराट कोहली

4660- एमएस धोनी

3978 – रोहित शर्मा

2 – रोहित शर्मा को आईपीएल में 100 कैच पूरे करने के लिए 2 कैच और लपकने की जरुरत है। 242 मैचों में वे 98 कैच ले चुके हैं।

3 – टी20 क्रिकेट में 300 विकेट से पूरे करने से पीयूष चावला 3 विकेट दूर हैं। 276 मुकाबलों में उन्होंने 297 शिकार किए हैं।

58 – सूर्यकुमार यादव ने 257 टी20 मैचों में 6442 रन बना लिए हैं। 6500 रनों का मुकाम हासिल करने के लिए उनको 58 रन चाहिए।

4 – मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की और आवश्यकता है।

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट:

मोहम्मद शमी – 46

राशिद खान – 44

मोहित शर्मा – 19

2 – हार्दिक पांड्या (148) को टी20 क्रिकेट में 150 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 2 विकेट की जरुरत है।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो