मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 के खिताबी मुकाबले में भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो-दो हाथ करेंगे। मुंबई इंडियंस जहां 5वीं बार चैंपियन बनकर इतिहास दोहराना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल जीतकर इतिहास बनाने से एक जीत की दूरी पर होगी। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में कई रिकॉर्ड धराशायी होने की उम्मीद है। उनमें से कुछ रिकॉर्ड के बारे में आगे बताया गया है।
MI vs DC फाइनल में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
1. दिल्ली के कगिसो रबाडा के नाम 16 मैचों में 29 विकेट दर्ज हैं। मुंबई के खिलाफ इस मैच में अगर रबाडा 4 विकेट और झटकते हैं तब वे चेन्नई के ड्वेन ब्रावो के एक सीजन में 32 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लेंगे। बता दे कि 2013 में ब्रावो ने 18 मैचों में 32 विकेट लिए थे। पिछले 7 सालों से ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।
2. ड्वेन ब्रावो के आईपीएल 2013 के 32 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह को 6 विकेट की दरकार होगी। वर्तमान में बुमराह 14 मैचों में 27 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं।
3. शिखर धवन सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 603 रन बना चुके हैं। उन्हें 670 रन बनाने वाले केएल राहुल से आगे निकलने के लिए एक पारी में 68 रन और चाहिए। अगर धवन 68 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वे आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे।
4. रोहित शर्मा आईपीएल में 199 मैच खेल चुके हैं। इस मैच में शामिल होते ही रोहित 200 आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बना जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
5. दिल्ली कैपिटल्स के अजिंक्य रहाणे 148 मैचों की 139 पारियों में 2 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 3931 रन बना चुके हैं। अगर रहाणे आज 69 बना लेते हैं तो वे आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लेंगे।
6. मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड 163 मैचों में 3014 रन बनाते हुए 198 छक्के लगा चुके हैं। उन्हें 200 छक्के पूरे करने के लिए 2 छक्के की और जरूरत है। अगर वे ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो पोलार्ड 200 आईपीएल छक्के लगाने के मामले में छठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।