Search
Close this search box.

IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के 400 रन पूरे, जानिए पर्पल कैप का हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर रॉयल चैलेंजर्स ने सीजन की दूसरी जीत अपने नाम की। पहले बैटिंग के चुनाव के बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर आरसीबी ने 7 विकेट पर 206 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 8 विकेट पर 171 रन बना पाई। नतीजतन आरसीबी ने 35 रन से मैच जीत लिया।

इस सीजन विराट कोहली के 400 रन पूरे

इस मैच में कोहली ने 43 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वे इस संस्करण में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। 9 मैचों में कोहली ने 61.43 की औसत से 420 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.76 का रहा है। 9 मैचों में कोहली के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की अपडेटेड लिस्ट

430 रन बनाने वाले विराट कोहली ने आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा है। वे इस दौड़ में और आगे हो गए हैं। 349 रनों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड लिस्ट में दूसरे नंबर पर नंबर पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत 342 रन के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान हैं। साई सुदर्शन टॉप-5 में जगह कायम रखने में सफल रहे हैं। 334 रनों के साथ वे चौथे नंबर पर रहे। आरसीबी के खिलाफ एक रन बनाने वाले ट्रेविस हेड नंबर 5 पर फिसल गए हैं।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली961.43145.76430
ऋतुराज गायकवाड858.17142.44349
ऋषभ पंत948.86161.32342
साई सुदर्शन937.11128.95334
ट्रेविस हेड746.43212.41325

आईपीएल 2024 पर्पल कैप टॉप-5 लिस्ट का ताजा हाल

आईपीएल 2024 की पर्पल कैप मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजी है। आठ मैचों में बुमराह ने 13 विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल भी 13-13 विकेट ले चुके हैं। इकोनॉमी के आधार पर चहल दूसरे और हर्षल तीसरे स्थान पर हैं। छह मुकाबलों में 12 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने चौथा स्थान हासिल किया। आरसीबी के विरुद्ध दो विकेट लेने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 12 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
जसप्रीत बुमराह815.696.3713
युजवेंद्र चहल820.388.8313
हर्षल पटेल821.389.5813
कुलदीप यादव615.257.6212
टी नटराजन617.418.7012

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें