Search
Close this search box.

दिल्ली की जीत से आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, देखें बाकी टीमों का हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों गुजरात टाइटंस को 4 रन से हार झेलनी पड़ी। इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स ने दो अंक अर्जित किए। नौ मुकाबलों में उनके कुल आठ अंक हो गए हैं। आईपीएल 2024 पॉइंट्स में दिल्ली कैपिटल्स छठवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस नौ मैचों में चार हार और पांच जीत के बाद सातवें पायदान पर फिसल गई है। उनके भी आठ पॉइंट्स हैं।

बाकी टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर है। पहले पायदान पर राजस्थान रॉयल्स ने अपना कब्जा कायम रखा है। आठ मैच में सात जीत के बलबूते 14 अंक हासिल करने के बाद वे प्लेऑफ़ में पहुंचने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स, तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद हैं। इन टीमों ने 10-10 अंक हासिल किए। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है, जो आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही।

दिल्ली की जीत के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स871140.698
2. कोलकाता नाइट राइडर्स752101.206
3. सनराइजर्स हैदराबाद752100.914
4. लखनऊ सुपर जायंट्स853100.148
5. चेन्नई सुपर किंग्स84480.415
6. दिल्ली कैपिटल्स9458-0.386
7. गुजरात टाइटंस9458-0.974
8. दिल्ली कैपिटल्स8356-0.227
9. पंजाब किंग्स8264-0.292
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु8172-1.046

टॉस गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया था। अक्षर पटेल ने 66 तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 88 रन की इनिंग खेली। संदीप वॉरियर ने तीन विकेट अपने नाम किए। जवाब में दिल्ली ने गुजरात की टीम को 8 विकेट पर 220 के स्कोर पर रोक दिया। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 65 और डेविड मिलर ने 55 रन की पारी खेली। रसिख दर सलाम ने तीन विकेट लिए।

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें