Search
Close this search box.

अंबाती रायडू ने उड़ाए चौक-छक्के, लगा दी साल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
अंबाती रायडू ने उड़ाए चौक-छक्के, लगा दी साल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी, देखें टॉप-10 लिस्ट
अंबाती रायडू ने लगा दी साल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 27वां मैच दिल्ली की मेजबानी में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी की चुनौती दी। इस चुनौती को स्वीकारते हुए धोनी की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 218 के स्कोर में फाफ डुप्लेसी ने 50, मोइन अली ने 58 और अंबाती रायडू ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान रायडू ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

20 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते ही अंबाती रायडू आईपीएल 2021 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पचास रन पूरे करने के लिए 5 छक्के और 3 चौके लगाए। फिफ्टी पूरी करने के बाद भी रायडू ने तूफ़ानी बल्लेबाजी जारी रखी और 72 नाबाद बना दिए। 72 रनों की इस पारी में उन्होंने कुल 7 छक्के और 4 चौके उड़ाए। वे आउट हुए बिना वापस लौटे।

पृथ्वी शॉ के नाम है IPL 2021 की सबसे तेज फिफ्टी

आईपीएल 2021 की सबसे तेज फिफ्टी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने लगाई है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। जिसमें एक ओवर में लगातार 6 चौके भी शामिल हैं। इस मैच में वे 3 छक्के और 11 चौके की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए थे। अंबाती रायडू के अलावा पंजाब किंग्स के दीपक हूडा भी 20 गेंदों में फिफ्टी जमा चुके हैं।

आईपीएल 2021 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के मामले में आंद्रे रसल चौथे नंबर पर हैं। जिनको पचास रनों तक पहुंचने में 21 गेंदे लगी थी। नंबर 5 पर मौजूद पेट कमिन्स और शिमरोन हेटमायर 23-23 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कमाल कर चुके हैं।

CSK ने रखा 219 रनों का टारगेट

CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बोर्ड पर लगाए। उनके लिए अंबाती रायडू ने 27 बॉल में 72 रनों की नॉट आउट इनिंग खेली। जबकि डुप्लेसी ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। वहीं मोइन अली ने 36 गेंद में 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 22 रनों का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से किरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें