Search
Close this search box.

विराट कोहली ने ठोका IPL 2024 का पहला शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Virat Kohli IPL 2024 Hundred: आईपीएल 2024 का पहला शतक विराट कोहली के बल्ले से आ गया है। कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19वें मैच में सैकड़ा जमाया। ओपनिंग करने उतरे किंग कोहली ने अंत तक नाबाद रहते हुए 72 गेंदों में 113 रन जड़ दिए। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए।

कोहली की इस सेंचुरी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बोर्ड पर लगाए। कोहली के अलावा कप्तान डुप्लेसिस ने 44 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए यूजवेन्द्र चहल ने 2 विकेट अपने नाम किए।

विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

विराट कोहली ने 242 मैचों के आईपीएल करियर में 8वां शतक लगाया। वह इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के बाद सबसे ज्यादा 6 शतक क्रिस गेल ने लगाए हैं।

कोहली आईपीएल में 7500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 242 मैच की 234 पारी में कोहली ने 38.27 की औसत से 7579 रन बना लिए हैं।

कोहली आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले इस सीजन का हाई स्कोर शुभमन गिल के नाम पर था। गिल ने पंजाब के विरुद्ध 89 रन की नॉट आउट इनिंग खेली थी।

विराट कोहली का आईपीएल में ये बेस्ट स्कोर है। इसके उन्होंने पंजाब के खिलाफ 2016 में 113 रन की पारी खेली थी। लेकिन इस बार कोहली नाबाद रहे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच के पहले तक कोहली और धोनी के नाम 242 छक्के दर्ज थे। आज 4 छक्के जड़ते हुए कोहली धोनी से आगे हो गए हैं।

आईपीएल में कोहली का ये 60वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। कोहली के अलावा केवल डेविड वॉर्नर (66) ने आईपीएल में 60 बार पचास या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें