Search
Close this search box.

IND vs SA DAY 1: पहले दिन गिरे 23 विकेट, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा, AUS vs ENG मैच में गिरे थे सबसे ज्यादा विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA DAY 1: पहले दिन गिरे 23 विकेट, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा, AUS vs ENG मैच में गिरे थे सबसे ज्यादा विकेट
IND vs SA DAY 1: पहले दिन गिरे 23 विकेट, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा, AUS vs ENG मैच में गिरे थे सबसे ज्यादा विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स (Newlands Cape Town) स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन कुल मिलाकर 23 विकेट गिरे। सबसे पहले तो टॉस जीतकर बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जवाब में टीम इंडिया ने सभी 10 विकेट खोने के बाद 153 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया को 98 रन की बढ़त हाथ लगी। 98 रनों से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका में पहले दिन का खेल खत्म किए जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। इस प्रकार केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन 23 विकेट गिर गए।

ये भी पढ़ें | IND vs SA: 153 पर ढेर भारत, शून्य पर गिरे 6 विकेट, 7 खिलाड़ी के नाम के आगे 0, स्कोरकार्ड देखकर होगी हैरानी

23 में से सबसे ज्यादा 6 विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके। मुकेश कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी और नांद्रे बर्जर ने 3-3 विकेट हासिल किए। एक विकेट रनआउट हुआ।

पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड टूटने से बचा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन 23 खिलाड़ी आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जब किसी मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे। इस मामले में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच है, जो 1902 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मैच में पहले दिन कुल 25 विकेट आउट हुए थे।

अगर IND vs SA दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट और गिर गए होते तो ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच का 122 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट जाता।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में सिराज का कहर, 55 पर ढेर साउथ अफ्रीका, देखें स्कोरकार्ड

टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट

मैचकबकहांविकेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड1902मेलबर्न25
भारत बनाम साउथ अफ्रीका2024केपटाउन23
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया1890द ओवल22
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज1951एडिलेड22
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड1896केबरहा21

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें