![एशिया कप में प्लेयर ऑफ सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, शिखर धवन समेत 3 भारतीय शामिल एशिया कप में प्लेयर ऑफ सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, शिखर धवन समेत 3 भारतीय शामिल](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2022/07/Shikhar-Dhawan-out-for-90s-1260x945.jpg)
एशिया कप 2022 (Asia Cup) श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के मैच के साथ 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। ये टूर्नामेंट का 15वां सीजन होगा। एशिया कप के पिछले 14 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के नाम है। उन्होंने 245 मैचों में 1220 रन बनाए थे। वहीं 33 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चलिए देखते हैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।
नवजोत सिद्धू और अर्जुन रणतुंगा के नाम 2-2 प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
भारत के नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) एशिया कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो बार इस खिताब को जीता है। नवजोत सिंह सिद्धू 1988 और 1995 के एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। 1988 के टूर्नामेंट में सिद्धू ने 4 मैचों में 179 और 1995 में इतने ही मैचों में 197 रन बनाए थे। वहीं रणतुंगा ने 1997 में 4 मैचों में 272 और 1986 में 3 मैचों में 105 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था।
2018 का एशिया कप टीम इंडिया ने जीता था। इस टूर्नामेंट में बाएं हाथ के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने 5 मैचों में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से हांगकांग के खिलाफ 127 और पाकिस्तान के खिलाफ 114 रनों के शतक निकले थे।
2016 में 5 मैचों में 176 रन बनाने के बाद बांग्लादेश के सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। श्रीलंका के लाहिरु थिरीमाने (Lahiru Thirimanne) ने 2014 में 279 रनों के साथ इस अवॉर्ड को जीता था। 2012 के टूर्नामेंट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए थे। उन्होंने 4 मैचों में 237 रनों के साथ-साथ 6 विकेट भी झटके थे। एशिया कप 2010 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को 265 रन और 3 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis) ने 2008 के टूर्नामेंट में 17 विकेट और 46 रनों के दम पर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया था। 2004 में 293 रन और 4 विकेट के साथ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था। वहीं 2000 में 295 रन बनाने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। 1984 में भारत के सुरिंदर खन्ना (Surinder Khanna) ने 2 मैच में 107 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब पर कब्जा किया था।
एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
शिखर धवन (भारत) – 2018, 342 रन
सब्बीर रहमान (बांग्लादेश)- 2016, 176 रन
लाहिरु थिरीमाने (श्रीलंका)- 2014, 279 रन
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 2012, 237 रन, 6 विकेट
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 2010, 265 रन, 3 विकेट
अजंता मेंडिस (श्रीलंका)- 2008, 17 विकेट, 46 रन
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 2004, 293 रन, 4 विकेट
मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)- 2000, 295 रन
अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका)- 1997, 272 रन
नवजोत सिद्धू (भारत)- 1995, 197 रन
नवजोत सिद्धू (भारत)- 1988, 179 रन
अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका)- 1986, 105 रन
सुरिन्दर खन्ना (भारत)- 1984, 107 रन
(1991 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं दिया गया था)