Search
Close this search box.

वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी शामिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी शामिल
वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

Hundreds in World Cup Final: खिताबी भिड़ंत में भारत को 6 विकेट से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का छठवां ताज सिर पर सजाया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) रहे, जिन्होंने 120 गेंद में 137 रनों की पारी खेली। इस मैच विनिंग इनिंग में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए।

ट्रेविस हेड का ये 5वां वनडे शतक रहा। शतक जड़ते ही हेड वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

वर्ल्ड कप फाइनल में शतक (Hundreds in World Cup Finals)

क्लाइव लॉयड (1975): वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्लाइव लॉयड वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 85 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

विवियन रिचर्ड्स (1979): वर्ल्ड कप 1979 का फाइनल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने नंबर 3 बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। 11 चौके और 3 छक्के के दम पर उन्होंने 157 बॉल पर 138 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अरविन्द डिसिल्वा (1996): वनडे विश्व कप में शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी श्रीलंका के अरविन्द डिसिल्वा थे। लाहौर में 1996 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए डिसिल्वा ने 107 रनों का नाबाद शतक लगाया था।

रिकी पोंटिंग (2003): 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहांसबर्ग में खेला गया था। तब रिकी पोंटिंग की 121 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 359 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस पारी में पोंटिंग ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे। जवाब में भारत 243 पर सिमट गया था।

एडम गिलक्रिस्ट (2007): वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 104 गेंदों में 149 रन जड़े थे। उनके बल्ले से 13 चौके और 8 सिक्स आए थे। गिलक्रिस्ट की इस पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर चौथा वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

महेला जयवर्धने (2011): भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने 88 बॉल में 103 नाबाद रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद कप भारत की झोली में आया था।

ट्रेविस हेड (2023): भारत को तीसरे विश्व खिताब से वंचित रखने वाले ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने। अहमदाबाद में आयोजित वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में उनके बल्ले से 137 रन की पारी निकली।

ये भी पढ़ें | World Cup 2023: विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, देखें टूर्नामेंट के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

खिलाड़ीरन गेंदविरोधीजगहसाल
क्लाइव लॉयड (WI)10285ऑस्ट्रेलियालॉर्ड्स1975
विवियन रिचर्ड्स (WI)138*157इंग्लैंडलॉर्ड्स1979
अरविन्द डिसिल्वा (SL)107*124ऑस्ट्रेलियालाहौर1996
रिकी पोंटिंग (AUS)140*121भारतजोहांसबर्ग2003
एडम गिलक्रिस्ट (AUS)149104श्रीलंकाब्रिजटाउन2007
महेला जयवर्धने (SL)103*88भारतमुंबई2011
ट्रेविस हेड (AUS)137120भारतअहमदाबाद2023
वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले सभी प्लेयर्स की लिस्ट

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें