Search
Close this search box.

IND vs AUS: केएल राहुल ने मचाया तहलका, लगाई धमाकेदार फिफ्टी, तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS: केएल राहुल ने मचाया तहलका, लगाई धमाकेदार फिफ्टी, तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड
IND vs AUS: केएल राहुल ने मचाया तहलका, लगाई धमाकेदार फिफ्टी, तोड़ दिया रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) धमाकेदार पारी का दीदार कराया। उन्होंने तूफ़ानी बैटिंग करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन का 18वां अर्धशतक जड़ा। 35 गेंदों में 55 रनों की पारी में उन्होंने 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने 4 गेंदों को सीमा रेखा पार कराया। इस पारी के दम पर केएल राहुल ने टी20आई में खास माइलस्टोन भी हासिल कर लिया।

केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टी20I में 2000 रनों का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने 62 मैचों की 58 इनिंग्स में 39.56 के औसत से 2018 रन बना लिए हैं। उनके शतकों की संख्या 2 और अर्धशतकों की संख्या 18 हो गई है।

टी20 इंटरनेशनल में राहुल दो हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपने टी20 जीवन में 2 हजार या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित के नाम जहां 137 मैचों में 3631 रन दर्ज हैं। वहीं विराट ने 105 मैचों में 3586 रन बना लिए हैं।

टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा- 3631 रन

विराट कोहली- 3586 रन

केएल राहुल- 2018 रन

शिखर धवन- 1759 रन

एमएस धोनी- 1617 रन

राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि राहुल ने 58 पारियों में 2000 टी20 रन पूरे किए। वहीं इसी काम को करने के लिए रोहित शर्मा ने 77 इनिंग्स खेली थी। सबसे तेज दो हजार टी20 रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 56 पारियों में दो हजार रनों का आंकड़ा छुआ था।

टी20I में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय

विराट कोहली- 56 पारी

केएल राहुल- 58 पारी

रोहित शर्मा- 77 पारी

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें