Search
Close this search box.

IPL Record: केन विलियमसन ने किया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL Record: केन विलियमसन ने किया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
केन विलियमसन के IPL में 2000 रन

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में जारी है। बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में SRH के लिए कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। रन चेज करते हुए अभिषेक शर्मा केवल 3 रन बनाकर पेट कमिन्स का शिकार हो गए। लेकिन इस दौरान विलियमसन ने आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया।

केन विलियमसन के IPL में 2000 रन पूरे

कोलकाता के 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान विलियमसन ने 8वां रन बनाते ही IPL में 2000 रन पूरे कर लिए है। विलियमसन ने 68 मैचों की 67 पारियों में करीब 39 के औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल जीवन में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ। इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। जहां उनका हाई स्कोर 89 रनों का रहा।

अब विलियमसन आईपीएल में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 19वें विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल IPL में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है, जिन्होंने 212 मुकाबलों में 6390 रन बनाए हैं। जबकि इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर 145 मैचों में 5351 रन बना चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद 1 विकेट पर 28 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.1 ओवर में एक विकेट खोने के बाद 28 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन 8 और राहुल त्रिपाठी 11 रन पर खेल रहे हैं। अब यहां से SRH को जीत के लिए 148 रनों की और आवश्यकता है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें