Search
Close this search box.

ICC ODI RANKINGS: तीसरा वनडे न खेलना पड़ा बुमराह पर भारी, एक हफ्ते में गंवा बैठे नंबर 1 का ताज, कोहली को भी हुआ घाटा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ICC ODI RANKINGS: तीसरा वनडे न खेलना पड़ा बुमराह पर भारी, एक हफ्ते में गंवा बैठे नंबर 1 का ताज, कोहली को भी हुआ घाटा
ICC ODI RANKINGS: तीसरा वनडे न खेलना पड़ा बुमराह पर भारी, एक हफ्ते में गंवा बैठे नंबर 1 का ताज, कोहली को भी हुआ घाटा

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (Latest ICC ODI Rankings) में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा बल्ले से लगातार नाकाम हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) भी घाटा झेलना पड़ा है। बता दें कि इस रैंकिंग में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आखिरी के 2 मैचों के आंकड़ों को जोड़ा गया है। इसके अलावा इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (Eng vs SA) पहले वनडे को भी इसमें शामिल किया गया है।

जसप्रीत बुमराह ने गंवाया नंबर 1 का ताज

इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में पहले वनडे में 6 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बने थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पछाड़कर उन्होंने पहले पायदान पर कब्जा किया था। लेकिन पीठ में ऐंठन (Back Spasms) के कारण बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में तीसरा वनडे नहीं खेला था। नतीजतन एक ही हफ्ते में बुमराह के सिर से नंबर 1 का ताज छिन गया। अब ट्रेंट बोल्ट दोबारा वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। जबकि बुमराह दूसरे स्थान पर फिसल गए।

इसके अलावा युजवेंद्र चहल चार स्थान पार कर 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि 25 स्थान की छलांग के साथ हार्दिक पांड्या गेंदबाजों में 70वें नंबर पर आ गए हैं।

विराट कोहली को एक स्थान का घाटा

इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर-ली-स्ट्रीट में पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के रसी वेन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने 134 रनों का शतक लगाया था। जिसके बाद वे बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके तीसरे स्थान पर पहुंचने के कारण विराट कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का घाटा हुआ है। वे तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं रोहित शर्मा पांचवें और क्विंटन डिकॉक छठवें पायदान पर फिसल गए।

मैनचेस्टर में आखिरी मुकाबले में 125 रनों के शतक के दम पर ऋषभ पंत 77वें से 52वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं 8 स्थान की छलांग के साथ हार्दिक ने 42वें पायदान पर जगह बनाई। टॉप-2 स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का कब्जा है। जहां बाबर आजम पहले और इमाम-उल-हक दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध गेंद और बल्ले से कमाल करने के बाद हार्दिक 13 पायदान की छलांग लगाकर ऑलराउंडर की रैंकिंग में आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें