HomeIndiaटी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह-हर्षल की...

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह-हर्षल की वापसी, इन खिलाड़ियों की छुट्टी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह-हर्षल की वापसी, इन खिलाड़ियों की छुट्टी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह-हर्षल की वापसी, इन खिलाड़ियों की छुट्टी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India’s 15 men Squad for World Cup 2022) की घोषणा हो गई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) फिट होने के बाद विश्व कप के लिए वापस लौट चुके हैं। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के दौरे पर अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था।

- Advertisement -

घुटने में चोट के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में शामिल तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई विश्व कप के लिए भारतीय दल में जगह नहीं बना पाए हैं। जबकि दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को बतौर स्टैन्डबाई प्लेयर चुना गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

- Advertisement -

स्टैन्डबाई प्लेयर्स- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भी दो-दो हाथ करेगी। इन दोनों श्रृंखलाओं के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय टी20 टीम

20 सितंबर से 25 सितंबर से तक ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से अर्शदीप सिंह को बाहर रखते हुए मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को शामिल किया गया।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। वहीं अर्शदीप सिंह को वापस शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टीम इंडिया 3 टी20 मुकाबले क्रमशः 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को खेलेगी।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर