रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 3-0 से धोने के बाद टीम इंडिया टी20 मोड में आ गई है। अब भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। कप्तान जरूर बदला है पर टीम के तेवर जस के तस हैं। बता दें कि हार्दिक की सेना पिछली टी20 सीरीज में श्रीलंका को हराकर आ रही है।
मैच की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला मुकाबला रांची में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी हॉटस्टार पर मैच का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा।
शुभमन-ईशान ओपनिंग के लिए तैयार
शुभमन गिल और ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत करने की तैयारी में होंगे। इन दोनों की जोड़ी श्रीलंका के विरुद्ध पिछली टी20 सीरीज में भी नजर आई थी। हालांकि दोनों की ये सलामी जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही थी।
श्रीलंका के विरुद्ध उस टी20 सीरीज में शुभमन-ईशान ने 3 मैचों में 42 रन जोड़े थे। 27 रन की साझेदारी उनके बीच सबसे बड़ी साझेदारी रही थी। चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का ओपन करना लगभग तय है।
चहल की जगह कुलदीप के साथ जा सकते हैं हार्दिक
ताजा फॉर्म को देखते हुए हार्दिक पांड्या रांची में कुलदीप यादव को उतार सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की पिछली सीरीज में युजवेन्द्र चहल ने 9 ओवर में करीब 10 रन प्रतिओवर की दर से 86 रन खर्च किए थे। जहां उनके खाते में 3 विकेट आए थे।
वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के विरुद्ध हालिया वनडे सीरीज में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके थे।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह