आयरलैंड (Ireland) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को पांचवें मैच में 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया है। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन बनाए ही थे कि बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा। बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने अफगानिस्तान की पारी यहीं खत्म करते हुए आयरलैंड को 7 ओवर में 56 रनों का टारगेट दिया। इस आसान लक्ष्य को मेजबान टीम ने 7 और 2 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया।
आयरलैंड ने 7 विकेट से जीता पांचवां मुकाबला
अफगानिस्तान ने उस्मान घानी के 40 गेंदों में 44 रनों की मदद से 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 95 रनों का स्कोर बनाया था। 44 रनों की इस नाबाद पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। उस्मान घानी के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने 15 और हजरतउल्लाह जजई व नजीबुल्लाह जादरान ने 10-10 रनों का योगदान दिया। तेज गेंदबाज मार्क एडेर ने 2 ओवर में 16 रन के बदले सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं जोशुआ लिटल को 2 विकेट मिले।
बारिश के चलते मेहमान टीम की पारी 20 ओवर के बजाए 15 ओवर में ही समाप्त कर देनी पड़ी। इसके बाद डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम (DLS) के तहत आयरलैंड को 7 ओवर यानि 42 गेंदों में 56 रनों का लक्ष्य दिया गया।
56 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने में आयरिश टीम ने 3 गंवा दिए। उन्होंने 6.4 ओवर में 56 रन बनाकर लक्ष्य पूरा किया। उनके लिए पॉल स्टर्लिंग ने 16 और लोरकन टकर ने 14 रन बनाए। वहीं 4 बॉल में 7 रन बनाकर जॉर्ज डॉकरेल ने मैच फिनिश किया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 2 और एक विकेट राशिद खान के खाते में गया।
आयरलैंड ने 3-2 से जीती सीरीज
इस मैच के पहले तक पांच मैचों की ये टी20 सीरीज 2-2 से संतुलित थी। आयरलैंड ने पहला मैच 7 विकेट और फिर दूसरा मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद अफगानिस्तान ने शानदार पलटवार किया और मेजबानों को तीसरा मुकाबला 22 रन और चौथा मुकाबला 27 रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी थी। लेकिन आयरलैंड ने निर्णायक और पांचवां टी20 मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया।
जॉर्ज डॉकरेल को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
आयरलैंड के ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। उन्होंने पांच मैचों में 141 रनों जोड़े और 58 रनों का एक अर्धशतक भी लगाया। वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उन्होंने एक पारी में 2 विकेट भी हासिल किए। वहीं मैच में 3 विकेट झटकने वाले आयरलैंड के मार्क एडेर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।