Search
Close this search box.

IPL प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

Top 10 Batsman with Most runs in IPL playoffs
IPL प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 7 रन बनाए। वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने 25 रनों की पारी खेली। इन दो पारियों के बाद डुप्लेसी IPL Playoff में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में टॉप-10 में पांचवे पायदान पर शामिल हो गए हैं। जबकि विराट कोहली ने दसवें पायदान पर जगह बनाई। चलिए एक नजर डालते हैं, प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी की लिस्ट पर।

IPL प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

1. सुरेश रैना: आईपीएल प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के धांसू बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम पर दर्ज हैं। 24 मैचों की 24 इनिंग में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 714 रन बना चुका है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली।

2. एमएस धोनी: सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर आते हैं। Playoffs में धोनी के बल्ले 26 मैचों की 21 पारियों से 522 रन आए हैं। उन्होंने 2 फिफ्टी और 63 रन का हाई स्कोर बनाया है।

3. शेन वॉटसन: सूची में तीसरे पायदान पर भी एक और चेन्नई के खिलाड़ी का नाम मौजूद है। ये नाम ऑलराउंडर शेन वॉटसन का है। वॉटसन प्लेऑफ़ में शतक जमाने वाले गिने चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं। 117 रनों की एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी की मदद से इस ऑलराउंडर ने प्लेऑफ़ में 389 रन बनाए हैं।

4. माइक हसी: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी के नाम प्लेऑफ़ में 388 रन हैं। उन्होंने 11 मैचों में 38.8 की एवरेज और 4 फिफ्टी के बलबूते 388 रनों का आंकड़ा छुआ था।

5. फाफ डुप्लेसी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैप्टन फाफ डुप्लेसिस 348 रनों के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर विराजमान हैं। प्लेऑफ़ में 14 मैच खेलने वाले इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 29.00 के बल्लेबाजी औसत से 348 रन अपने नाम किए।

6. मुरली विजय: प्लेऑफ़ में सैकड़ा जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल मुरली विजय इस रिकॉर्ड लिस्ट में छठवीं पोजिशन हैं। CSK के लिए खेलने वाले मुरली विजय के नाम पर 10 मैचों की 10 पारियों में 364 रन दर्ज हैं। मालूम हो कि उनके बल्ले से 113 रनों का शतक आया था।

7. ड्वेन स्मिथ: आईपीएल प्लेऑफ़ के दौरान ड्वेन स्मिथ ने 11 मैच की 11 इनिंग से 351 रन निकाले। इन 11 मुकाबलों में उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी समेत 73 रनों का हाई स्कोर बनाया है।

8. किरोन पोलार्ड: मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में नंबर 8 पर हैं। पोलार्ड 18 मैचों की 17 इनिंग में 26.23 की औसत और एक अर्धशकीय पारी के दम पर 341 रन बना चुके हैं।

9. शिखर धवन: पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने प्लेऑफ़ में 18 मुकाबलों में 330 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक और 78 रनों की सबसे बड़ी इनिंग देखने को मिली है।

10. विराट कोहली: RCB के पूर्वकप्तान विराट कोहली ने प्लेऑफ़ मुकाबलों के दौरान 14 मैच खेले हैं। प्लेऑफ़ का आखिरी मैच उन्होंने 27 मई 2022 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर के रूप में खेला था। इन 14 मैचों में विराट ने 27.36 की औसत से 301 रन बनाए हैं।