Search
Close this search box.

IPL 2024: क्वालिफायर-1 जीतकर KKR की फाइनल में एंट्री, SRH को मिलेगा एक और मौका

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

KKR vs SRH Qualifier-1: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ये चौथा मौका है जब केकेआर ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। 2012 और 2014 का फाइनल जीतकर वे दो बार चैंपियन बने थे। जबकि 2021 के फाइनल में कोलकता को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी।

उधर सनराइजर्स हैदराबाद को 24 मई को फाइनल में क्वालिफाई करने का एक मौका और मिलेगा। बता दें कि 22 मई को होने वाले RR बनाम RCB एलिमिनेटर मैच का विजेता हैदराबाद के साथ 24 मई को क्वालिफायर-2 खेलेगा।

KKR की 8 विकेट से आसान जीत

SRH के 160 रनों के लक्ष्य को भेदने में कोलकाता की टीम को ज्यादा मुश्किल नहीं आई। उन्होंने 13.4 ओवर में 38 गेंद और आठ विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया। इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 97 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। श्रेयस अय्यर में 24 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।

वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 28 बॉल पर 51 रन आए। दोनों खिलाड़ी अंत तक नाबाद रहे। ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 और सुनील नारायण ने 21 रन बनाए। दोनों ने 44 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। टी नटराजन और पैट कमिन्स को एक-एक विकेट मिला।

राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक, SRH-159/10

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ट्रेविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (3) सस्ते में चल दिए। नंबर 3 के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने सात चौके और एक छक्के की मदद से 35 बॉल में 55 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 21 बॉल में 32 रन बनाए।

कप्तान पैट कमिन्स के बल्ले से 24 गेंदों में 30 रन देखने को मिले। कमिन्स ने दो चौके और इतने ही छक्के मारे। अब्दुल समद ने 16 रन का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 34 रन के बदले तीन विकेट झटके। स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट हासिल किए। वैभव अरोरा, हर्षित राणा, सुनील नारायण और आंद्रे रसल को एक-एक विकेट मिला। तीन विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें