Search
Close this search box.

आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल में दिल्ली ने किया बड़ा उलटफेर, आरसीबी को पहुंचा सबसे नीचे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

लगातार दो मैच गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने दोबारा जीत की राह पकड़ ली है। 26वें मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से मात दी। दिल्ली कैपिटल्स की जीत के साथ आरसीबी आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गया है। इस मैच के पहले तक आरसीबी नौवें नंबर था। 6 मैच में एक जीत और दो अंक लेकर वे दसवें पायदान पर आ गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ दसवें नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को एक स्थान का फायदा हुआ है। 6 मुकाबलों में ये दिल्ली की दूसरी जीत है। चार अंकों के साथ अब दिल्ली नौवें नंबर पर है। उनसे ऊपर आठवें पायदान पर पंजाब किंग्स और सातवें पायदान पर मुंबई इंडियंस है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टॉप-3 में वापसी

दिल्ली कैपिटल्स से मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे पायदान पर फिसल गया है। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने दोबारा टॉप-3 में जगह बना ली है। लखनऊ और चेन्नई के बराबर 6-6 अंक हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण सीएसके को एक स्थान का फायदा मिला। पांच मैच में 8 अंक बटोरने वाली राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर बनी है। जबकि दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ विराजमान है।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स54180.871
2. कोलकाता नाइट राइडर्स43161.528
3. चेन्नई सुपर किंग्स53260.666
4. लखनऊ सुपर जायंट्स53260.436
5. सनराइजर्स हैदराबाद53260.344
6. गुजरात टाइटंस6336-0.637
7. मुंबई इंडियंस5234-0.073
8. पंजाब किंग्स5234-0.196
9. दिल्ली कैपिटल्स6244-0.975
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6152-1.124

मैच की बात करे तो लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए थे। नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आए आयुष बदोनी ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने 18.1 ओवर में 170/4 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पहला मैच खेल रहे जैक फ्रेसर-मैकगर्क ने 35 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान ऋषभ ने 41 रन बनाए। कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें