KKR ने रचा इतिहास, आईपीएल पॉइंट्स टेबल में पहली बार किया ऐसा कमाल, RR के लिए बुरी खबर

Manoj Kumar

May 16, 2024

राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार के बाद आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है। बरसापारा स्टेडियम में आयोजित 65वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुलाबी जर्सी वाली टीम को पांच विकेट से हरा दिया। पहले तो RR की टीम ने 20 ओवर में 144/9 का मामूली स्कोर बनाया। इसके बाद पंजाब ने पांच विकेट और सात गेंद शेष रहते लक्ष्य पूरा कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स का बड़ा कारनामा

PBKS की जीत और RR की हार का सबसे बड़ा फायदा कोलकाता नाइट राइडर्स को हुआ है। बता दें कि KKR 13 मैचों में 19 अंकों के साथ आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है। यहां से अब कोई भी टीम कोलकाता को पहले पायदान से हटा नहीं सकती है। KKR अगर अपना 14वां मैच हारती है, तब भी नंबर वन बनें रहेंगे। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब कोलकाता नाइट राइडर्स पहले पायदान पर खत्म करेगी।

गौरतलब हो कि 2012 और 2014 में केकेआर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर रहा था। दोनों ही बार उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी। जबकि 2018 में कोलकाता ने तीसरे पायदान पर समाप्त किया था।

राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर

भले ही राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, लेकिन उन पर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। 13 मैचों में RR के 16 अंक हैं। यहां से वे अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकते हैं। उधर सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। अगर SRH अपने दोनों मैच जीत लेता है, तब उनके भी 18 अंक हो जाएंगे। बेहतर नेट रन के आधार पर SRH दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल

आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ की दौड़ में आधिकारिक तौर पर पांच टीमें शामिल हैं। लेकिन खराब नेट रन रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ़ में पहुंच पाना लगभग असंभव हो गया है। गणितीय तौर पर वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस स्थिति में टॉप-4 की रेस में अब CSK, SRH और RCB समेत तीन टीम रह गई हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो गई हैं।

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. KKR (Q)1393119+1.428
2. RR (Q)1385016+0.273
3. CSK1376014+0.528
4. SRH1275014+0.406
5. DC1477014-0.377
6. RCB1367012+0.387
7. LSG1367012-0.787
8. GT (E)1357111-1.063
9. MI (E)1349010-0.347
10. PBKS (E)135808-0.423
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।