आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। ये मैच मुल्लानपुर के महाराजा यदाविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैदान पर ये दूसरा मैच है। यहां पहले मैच में पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया था। वो मैच दोपहर को खेला गया था। ऐसे शाम को पिच का व्यवहार कैसा रहता है, ये देखना दिलचस्प रहेगा।
टॉस कौन जीता?
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
पंजाब और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर राजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्राड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिन्स (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनदकट, मयंक मार्कंडे