Search
Close this search box.

IPL ऑरेंज कैप पर कोहली का कब्जा, पर्पल कैप लिस्ट में उलटफेर, देखें टॉप-5 की फाइनल लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनते ही आईपीएल 2024 का समापन भी हो गया। चन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। आईपीएल के इतिहास में KKR ने तीसरी ट्रॉफी (2012, 2014, 2024) अपने नाम की। वहीं हैदराबाद की टीम अपनी दूसरी ट्रॉफी जीतने से चूक गया। आखिरी बार 2016 में वे चैंपियन बने थे। फाइनल मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट इस प्रकार है।

विराट कोहली ने जीती आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप

आरसीबी के विराट कोहली ने इस सीजन की ऑरेंज कैप जीत ली है। 15 मैचों में 741 रनों के साथ वे इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए कोहली को 10 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया। ऋतुराज गायकवाड़ 15 मैचों में 583 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 573 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने तीसरा स्थान अपने नाम नाम किया।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Prize Money: KKR हुई मालामाल, देखें अवॉर्ड और प्राइज़ मनी की पूरी लिस्ट

फाइनल मैच में ट्रेविस हेड के पास टॉप-3 में जगह बनाने का मौका था। लेकिन वे पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। 15 मैच में 567 रनों के साथ हेड ने चौथे पायदान पर खत्म किया। पांचवें पायदान पर संजू सैमसन रहे, जिनके खाते में 531 रन दर्ज है।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1561.75154.69741
ऋतुराज गायकवाड़1453.00141.16583
रियान पराग1652.09149.21573
ट्रेविस हेड1540.50191.55567
संजू सैमसन1648.27153.46531

पर्पल कैप पर हर्षल पटेल ने जमाया कब्जा

KKR vs SRH फाइनल मैच के बाद आईपीएल 2024 पर्पल कैप की लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती दूसरे और हर्षित राणा पांचवें पायदान पर आ गए हैं। वरुण ने 15 मैचों में 21 तो वहीं हर्षित ने 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किए। 13 मैचों में 20 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं। जबकि 19 विकेट लेने वाले आवेश खान टॉप-5 से बाहर हो गए। 14 मैचों में 19 विकेट लेकर टी नटराजन ने चौथा स्थान हासिल किया।

पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप किया। पर्पल कैप अवॉर्ड के लिए हर्षल पटेल को 10 लाख रुपये मिले।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
हर्षल पटेल1419.879.7324
वरुण चक्रवर्ती1519.148.0421
जसप्रीत बुमराह1316.806.4821
टी नटराजन1424.479.0519
हर्षित राणा1320.159.0819

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें