Search
Close this search box.

RR vs GT मैच के बाद IPL 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में मचा घमासान, मुस्तफिजूर से भी छीनी पर्पल कैप

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 Orange Cap and Purple Cap list: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 24वां मैच अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हुआ। अंतिम ओवर तक चली इस जद्दोजहद में अंततः गुजरात ने 3 विकेट से बाजी मारी। जीत के हीरो राशिद खान जिन्होंने अंतिम बॉल पर चौक जड़ राजस्थान के जबड़े से जीत छीनी। 24वें मैच के बाद आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में बड़ा घमासान मच गया है।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप में बड़ी उठापटक

भले ही आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर सुरक्षित है। लेकिन बाकी के स्थानों पर जमकर उठापटक चल रही है। 48 गेंदों में 76 रन जड़ने वाले रियान पराग लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 261 रन जोड़ लिए हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से भी 72 रन आए। जिनकी बदौलत 6 मैचों में 255 रनों के साथ गिल ने तीसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Points Table: थम गया राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ, पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर

रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी पीछे नहीं है। 68 रन की पारी कर दम पर वे ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। 5 मैच में उनके नाम 246 रन हो गए हैं। 6 मैचों में 226 रन बनाने वाले साईं सुदर्शन पांचवें नंबर पर फिसल गए। राजस्थान के विरुद्ध उन्होंने 35 रन मारे।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली5105.33146.29316
रियान पराग587.00158.18261
शुभमन गिल651.00151.78255
संजू सैमसन582.00157.69246
साईं सुदर्शन637.67127.68226

मुस्तफिजूर रहमान से छीनी पर्पल कैप

आईपीएल 2024 की पर्पल कैप किसी एक गेंदबाज के सिर पर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पा रही है। युजवेंद्र चहल ने दोबारा इस कैप को अपना बना लिया है। दो ही दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के मुस्तफिजूर रहमान ने पर्पल कैप अपने नाम की थी। पांच मैच में 10 विकेट लेकर चहल दोबारा इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मुस्तफिजूर दूसरे पायदान पर खिसक गए। आठ-आठ विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह और मोहित शर्मा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। नंबर पांच पर खलील अहमद मौजूद हैं, जिनके नाम पांच मैच में 7 विकेट हैं।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
युजवेंद्र चहल513.207.3310
मुस्तफिजूर रहमान414.228.009
अर्शदीप सिंह 520.008.728
मोहित शर्मा627.009.398
खलील अहमद524.288.507

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें