Search
Close this search box.

IPL 2024: हैदराबाद ने 31रन से जीता मुकाबला, मुंबई की लगातार दूसरी हार, क्लासेन ठोके तूफ़ानी 80 रन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रन से हरा दिया है। इस संस्करण में हैदराबाद की ये पहली जीत है। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के पहले उनको गुजरात टाइटंस ने 6 रन से हराया था।

278 के जवाब में मुंबई

मुंबई इंडियंस को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना महंगा पड़ गया। वे हैदराबाद के 278 रनों के लक्ष्य को हासिल करने से 31 रन से पीछे रह गए। नंबर 4 के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पर वे मुंबई को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 20 गेंदों में 56 जड़ते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। लेकिन ईशान के आउट होते ही मुंबई की पारी डगमगा गई। ईशान 34 और फिर रोहित 26 रन बनाकर आउट हो गए। नमन धीर ने 14 बॉल में 30 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 24 बनाने के बाद जयदेव उनदकत का शिकार हुए। टिम डेविड ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 22 बॉल में 42 रनों की इनिंग खेली और आखिरी तक नाबाद रहे।

20वां ओवर करने आए मयंक मार्कंडे के ओवर से रोमारियो शेफर्ड ने 15 रन बटोरे। वह 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। जयदेव उनदकत और पैट कमिन्स ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता शहबाज अहमद को हाथ लगी।

हैदराबाद के 3 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बोर्ड पर लगाए। जहां ओपनर मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर हार्दिक का शिकार हुए। वहीं उनके साथी ट्रेविस हेड ने केवल 24 गेंदों में 62 रन जड़ दिए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 273 के स्ट्राइक रेट से तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 23 गेंदों में 63 रन ठोक दिए। उनके बल्ले से 3 चौके और 7 शक्तिशाली छक्के निकले। इसके बाद एडेन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 55 बॉल में 116 रनों की साझेदारी निभाई।

मारक्रम 28 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बना दिए। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के मारे। वह अंत तक नाबाद रहे। कप्तान हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोयट्जी और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट निकाले।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें