Search
Close this search box.

RCB vs CSK: किंग कोहली ने आते ही रचा इतिहास, IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया नाम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी में स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पारी की शुरुआत की। इस दौरान पहला चौका जड़ते ही विराट कोहली के नाम आईपीएल की एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है।

विराट कोहली के आईपीएल में 700 चौके पूरे

बता दें कि इस मैच के पहले तक विराट कोहली के नाम पर 699 चौके थे। ऐसे में अपनी पारी का पहला चौका जड़ते ही कोहली ने आईपीएल में 700 चौके पूरे कर लिए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के आईपीएल करियर की बार करे तो उन्होंने 251 मैचों में 38.74 की औसत और 131.92 की स्ट्राइक रेट से 7943 रन बना लिए हैं। उन्होंने 8 शतक के अलावा 55 फिफ्टी और 269 छक्के भी लगाए हैं।

बता दें कि बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है। इस समय तक आरसीबी ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं। कोहली 19 और डुप्लेसिस 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

IPL में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके पंजाब किंग्स के शिखर धवन ने लगाए हैं। 6769 रन बनाने वाले धवन 222 मैचों में 768 चौके मार चुके हैं। 251 मैचों की 243 पारियों में कोहली के नाम 700 चौके हो गए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली के कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर का नाम आता है। वॉर्नर ने 663 चौके मारे हैं। 257 मुकाबलों में 599 चौके लगाने वाले मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चेन्नई के सुरेश रैना नंबर पांच पर आते हैं, जिन्होंने 506 चौके मारे हैं।

शिखर धवन (पंजाब किंग्स)- 768 चौके
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 700 चौके
डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स) – 663 चौके
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)- 599 छक्के
सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) – 506 चौके

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें