Search
Close this search box.

SRH vs GT: आज बारिश में रद्द हुआ मैच तो प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी तीसरी टीम, जानिए पूरा गणित

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला 66वां मैच बारिश के कारण शुरु नहीं हो पाया है। बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बारिश का आना जाना लगा है। बारिश की आंखमिचौली के बीच टॉस भी नहीं हो पाया है। अगर साढ़े आठ बजे तक मुकाबला शुरु नहीं होता है, तब ओवर में कटौती शुरु हो जाएगी।

65वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. KKR (Q)1393119+1.428
2. RR (Q)1385016+0.273
3. CSK1376014+0.528
4. SRH1275014+0.406
5. DC1477014-0.377
6. RCB1367012+0.387
7. LSG1367012-0.787
8. GT (E)1357111-1.063
9. MI (E)1349010-0.347
10. PBKS (E)135808-0.423

SRH vs GT मैच रद्द हुआ तो?

आईपीएल 2024 पॉइंट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। 19 अंकों वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पहले और 16 अंकों वाली राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। बाकी बचे दो स्थानों के लिए तीन टीमों में रेस है। ये तीन टीमें चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु है।

अब SRH और GT के बीच अगर आज का मैच रद्द होता है, तब सनराइजर्स हैदराबाद बिना मैच खेले प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर लेगा। मैच रद्द होने की स्थिति में उनको एक अंक मिलेंगे। जिसके बाद 13 मैचों में SRH के 15 अंक हो जाएंगे और वे प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएंगे। गौरतलब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ बाकी टीमें 14 या उससे ज्यादा अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। नतीजतन हैदराबाद की टीम को प्लेऑफ़ का टिकट मिल जाएगा।

तब चौथी टीम का फैसला आरसीबी बनाम सीएसके 18 मई को होने मुकाबले से होगा। अगर चेन्नई की टीम मैच जीतती है, तो वे अगले राउंड में पहुंच जाएंगे। वहीं आरसीबी का काम केवल मैच जीतकर नहीं होगा। उनको 14 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए चेन्नई को मैच और नेट रन रेट दोनों में मात देना होगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें