मैच खेले बिना SRH को प्लेऑफ का टिकट, अब CSK और RCB में प्लेऑफ की फाइनल जंग

Manoj Kumar

May 17, 2024

मैच खेले बिना SRH को प्लेऑफ का टिकट, अब CSK और RCB में प्लेऑफ की फाइनल जंग

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला 66वां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। राजीव गांधी स्टेडियम में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया। ये सीजन का दूसरा मैच है जो कि बारिश में धुल गया। इसके पहले गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 63वां मुकाबला बिना टॉस के रद्द देना पड़ा था।

SRH को प्लेऑफ का टिकट

इस मैच के रद्द होते ही सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस को एक-एक अंक आपस में बांटने पड़े। एक अंक हासिल करते ही SRH की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। 13 मैचों में उनके 15 अंक हो गए हैं। हैदराबाद प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। 13 मुकाबलों में 9 जीत की बदौलत 19 पॉइंट्स के साथ केकेआर ने सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लगातार 4 मैच गंवा चुकी राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। 13 मैच में उनके 16 पॉइंट्स हैं।

आखिरी स्थान के लिए CSK और RCB में लड़ाई

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. KKR (Q)1393119+1.428
2. RR (Q)1385016+0.273
3. SRH (Q)1375115+0.406
3. CSK1376014+0.528
5. DC1477014-0.377
6. RCB1367012+0.387
7. LSG1367012-0.787
8. GT (E)1457212-1.063
9. PBKS (E)1358010-0.347
10. MI (E)134908-0.271

66वें मैच के बाद 14 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवें पायदान पर फिसल गई है। वहीं 12 पॉइंट्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छठवें पायदान पर मौजूद है। अब चौथी टीम का फैसला 18 मई को होने वाले RCB vs CSK मैच पर टिका है। प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए सीएसके को केवल मैच जीतने की जरूरत है। ताकि 16 अंकों के साथ वे अगले राउंड में आसानी से पहुंच जाएं।

उधर आरसीबी को मैच जीतना तो पड़ेगा ही साथ में ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उनका नेट नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर हो जाए। अगर मैच जीतने के बावजूद RCB नेट रन रेट में पिछड़ जाता है, तब मैच हारने की स्थिति में भी चेन्नई प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ़ में एंट्री की उम्मीद न के बराबर नजर आ रही है। गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस तीन टीम हैं, जो आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।