HomeIPL 2024RCB vs GT: आज का मैच हारने पर भी प्लेऑफ में पहुंच...

RCB vs GT: आज का मैच हारने पर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, देखें समीकरण

आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आज 4 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को आज और आने वाली सभी मैच जीतना जरुरी है। पर क्या होगा अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ये मैच हार जाए? क्या उनके प्लेऑफ की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएगी? तो बता दें कि आज का मैच हारने पर भी आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकता है। आइए जानते हैं, ये कैसे पॉसिबल है।

51वें मैच के बाद आईपीएल 2024 का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स108216+0.622
2. कोलकाता नाइट राइडर्स107314+1.098
3. लखनऊ सुपर जायंट्स106412+0.094
4. सनराइजर्स हैदराबाद106412+0.072
5. चेन्नई सुपर किंग्स105510+0.627
6. दिल्ली कैपिटल्स115610-0.442
7. पंजाब किंग्स10468-0.062
8. गुजरात टाइटंस10468-1.113
9. मुंबई इंडियंस11386-0.356
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10376-0.415

16 अंकों वाली राजस्थान रॉयल्स और 14 अंकों वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से आरसीबी का पार पाना संभव नहीं है। हालांकि आज का मैच हारने की स्तिथि में भी उनके पास नंबर 4 पर कब्जा जमाने का मौका होगा। इसके लिए आरसीबी को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। तब इस बात कि संभावना है कि RCB 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।

- Advertisement -

इस संभावना को सच करने के लिए बेंगलुरु को उम्मीद करनी होगी लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद 8 मई को होने वाला मुकाबला छोड़कर बाकी के सभी मैच हार जाए। तब LSG vs SRH मैच की विजेता टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर कब्जा कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम के अधिकतम 12 अंक रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें | एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी की अपडेटेड लिस्ट

उधर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के फिलहाल 10-10 अंक हैं। अगर आरसीबी हारती है तब गुजरात के 10 अंक होंगे। ऐसे में आरसीबी चाहेगी कि ये तीनों टीमें एक-एक मैच जीते और केवल 12 अंक तक पहुंच पाए। ऐसी ही उम्मीद उनको पंजाब किंग्स से भी करनी होगी। इस स्थिति में बाकी की 7 टीमें 12 अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ में बनीं रहेंगी। इन सात टीमों में RCB भी होगी, जिसके पास 12 पॉइंट और बेहतर रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने का मौका होगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर