Search
Close this search box.

IPL 2024 में विराट कोहली के 500 रन पूरे, देखें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरज रहा है। यही कारण है कि इस सीजन में कोहली ने फटाफट 500 रन पूरे कर लिए हैं। गुजरात टाइटंस के विरुद्ध आरसीबी की जीत में 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर कोहली ने इस मुकाम को हासिल किया। 10 मैचों में 71.43 की औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से कोहली ने 500 रनों का आंकड़ा छुआ। उनके खाते में एक शतक और चार अर्धशतक हो गए हैं।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप- विराट कोहली के सिर पर कायम

500 रनों के साथ विराट कोहली ने आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा है। संडे डबल हेडर के दूसरे मैच में 98 रनों की पारी खेलने वाले चन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 9 मैचों में उन्होंने 447 रन बना लिए हैं। दोपहर के मैच में आरसीबी के खिलाफ 84 रनों की नाबद पारी खेलने के बाद गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

9 मुकाबलों में 385 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चौथा स्थान अपने नाम किया। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन केएल राहुल हैं, जिनके बल्ले से 378 रन आए हैं।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1071.43147.49500
ऋतुराज गायकवाड963.86149.49447
साई सुदर्शन1046.44135.71418
संजू सैमसन977.00161.08385
केएल राहुल942.00144.27378

आईपीएल 2024 पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्जा

9 मैच में 14 विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 की पर्पल कैप पर कब्जा जमा कर रखा है। SRH के खिलाफ दो विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजूर रहमान दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम 14 विकेट हो गए हैं। 14 विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल तीसरे पायदान पर फिसल गए हैं। 13-13 विकेट के साथ मतीशा पथिराणा और युजवेंद्र चहल क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर रहे।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
जसप्रीत बुमराह917.076.6314
मुस्तफिजूर रहमान821.149.7514
हर्षल पटेल923.2810.1814
मतीशा पथिराणा613.007.6813
युजवेंद्र चहल923.539.0013

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें