Search
Close this search box.

IPL 2024: विल जैक्स के शतक में उड़ा GT, RCB की एकतरफा जीत, विराट कोहली की धुआंधार फिफ्टी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

विल जैक्स और विराट कोहली की धुआंधार पारी के बलबूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 45वें मैच में 9 विकेट से हरा दिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने लगातार दूसरा मैच जीतकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। बता दें कि बेंगलुरु के सामने 201 रन का टारगेट था। जिसे मेहमानों ने चार ओवर और नौ विकेट शेष रहते पूरा किया।

RCB की जीत में जैक्स का शतक, कोहली की फिफ्टी

बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के 201 रनों के लक्ष्य 16 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में विराट कोहली और विल जैक्स ने 166 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 बॉल में 166 रन जड़ दिए। विल जैक्स ने छक्के के साथ शतक पूरा किया। 41 गेंदों में 100 रन बनाकर वह नाबाद रहे। उन्होंने पांच चौके और दस छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें | RCB ने आईपीएल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अनचाही लिस्ट में बनी नंबर 1

उधर कोहली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 44 गेंदों में 70 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके के अलावा तीन छक्के गिराए। रनमशीन ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। इतना ही नहीं कोहली ने आईपीएल 2024 में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।

इसके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 12 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की तरफ से एकमात्र विकेट साई किशोर ने चटकाया।

इस प्रकार रही गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। साई सुदर्शन ने 49 गेंदों का सामना करने के बाद 84 रनों की पारी खेली। वे अंत तक नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जमाए। शाहरुख खान ने तीन चौके और पांच छक्के के दम पर 30 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 86 रन जोड़े।

डेविड मिलर के बल्ले से 26 रन की नाबाद पारी देखने को मिली।कप्तान शुभमन गिल ने 16 रन बनाए। मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए।

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें