Search
Close this search box.

16 अंकों के साथ टॉप पर RR, प्लेऑफ में एंट्री से एक जीत दूर, देखें आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ा है। इसके लिए उनको केवल एक जीत की जरुरत है। टूर्नामेंट के 44वें मैच में राजस्थान ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट से पराजित किया। नौ मैचों में उनकी ये आठवीं जीत है। अब तक केवल गुजरात टाइटंस ने RR को हराने की हिम्मत दिखाई है।

आठ जीत के दम पर राजस्थान के 16 अंक हो गए हैं। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में वे पहले पायदान पर सीना ताने खड़े हैं। फिलहाल उनके आसपास और कोई टीम नहीं है। अभी राजस्थान को पांच मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए उनको एक जीत काफी होगी।

शनिवार डबल हेडर के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

9 मैचों में आठ जीत और एक हार के बाद 16 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स पहले पायदान पर कायम है। मैच हारने के बावजूद लखनऊ चौथे पायदान पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नजर आ रही है। दोपहर के मैच में मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने नंबर पांच पर कब्जा जमाया। इन चारों टीमों ने 10-10 अंक हासिल किए।

चेन्नई सुपर किंग्स आठ मैचों में आठ अंक लेकर नंबर 6 पर फिसल गई है। आठवें पायदान पर गुजरात टाइटंस मौजूद है। छह-छह पॉइंट्स के साथ पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर कब्जा किया। नौ मुकाबलों में दो जीत के बाद आरसीबी नंबर 10 पर बनी हुई है।

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स98116+0.694
2. कोलकाता नाइट राइडर्स85310+0.972
3. सनराइजर्स हैदराबाद85310+0.577
4. लखनऊ सुपर जायंट्स95410+0.059
5. दिल्ली कैपिटल्स105510-0.276
6. चेन्नई सुपर किंग्स8448+0.415
7. गुजरात टाइटंस9458-0.974
8. पंजाब किंग्स9366-0.187
9. मुंबई इंडियंस9366-0.261
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु9274-0.721

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें