आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया है। सात मैच में एमआई की ये तीसरी जीत है। दूसरी तरफ इस मैच को हारते ही पंजाब ने हार की हैट्रिक पूरी कर ली है। इसके पहले वे होम ग्राउंड (मुल्लांपुर, चंडीगढ़) में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स से हार कर आए थे।
आशुतोष शर्मा की फिफ्टी बेकार
मुंबई इंडियंस के 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस सीजन चार मैचों की चार पारियों में उन्होंने लगातार 30 प्लस रनों की पारी खेली। इस बार उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और महज 28 गेंदों में 61 रन जड़ दिए। उनके बल्ले ने सात छक्के और दो चौके उगले।
आशुतोष के अलावा हरप्रीत बराड़ ने महत्वपूर्ण 21 रन बनाए। दोनों ने आठवें विकेट लिए 32 गेंदों में 57 रन की पार्टनरशिप की। जबकि शशांक सिंह ने दो चौके और तीन छक्के की सहायता से 25 गेंद में 41 रन की इनिंग खेली।
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रनों के बदले तीनविकेट अपनी झोली में डाले। तीन विकेट गेराल्ड कट्जी ने भी हासिल किए। आकाश मधवाल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस गोपाल ने एक-एक शिकार किया।
मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार का अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव की 53 गेंदों में 78 रनों की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। इस पारी में सूर्या के बल्ले से दो चौके और तीन छक्के निकले। इस सीजन चार पारियों में सूर्या का ये दूसरा अर्धशतक है। अपने 250वें मैच में रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा ने महज 18 बॉल में 34 रन जड़ दिए।
पंजाब किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन सफलताएं अपने नाम की। पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने 41 रन खर्च कर दो विकेट निकाले। एक विकेट कगिसो रबाडा को हाथ लगा।