आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से ईडन गार्डन्स के मैदान पर होगी। बता दें कि पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 10 अंकों के साथ पहले और कोलकाता 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज केकेआर की नजरें होम ग्राउंड पर मैच जीतकर पहले पायदान पर पहुंचने पर होगी। वहीं गुलाबी जर्सी वाली राजस्थान टीम पहला स्थान कायम रखने के इरादे से खेलेगी।
टॉस
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI
कोलकाता की टीम जस की तस है। उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है।
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI
राजस्थान की तरफ से दो बदलाव हुए हैं। पिछले मैच में बाहर बैठने के बाद आर अश्विन और जोस बटलर की ने वापसी कर ली है। बटलर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर जायसवाल के साथ ओपनिंग कर करते हुए नजर आएंगे।
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन