Search
Close this search box.

MI vs CSK: रोहित के शतक पर भारी पथिराणा का चौका, चेन्नई ने 20 रन से जीता मुकाबला

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

रोहित शर्मा के शानदार शतक के बावजूद मुंबई इंडियंस 207 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। आईपीएल 2024 के 29वें मैच में उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से हरा दिया। हिटमैन के शतक पर मतीशा पथिराणा के चार विकेट भारी पड़ गए। इस सीजन घर के बाहर चेन्नई की ये पहली जीत है। वहीं दूसरी तरफ लगातार दो जीत के बाद मुंबई को अपने ही घर में हार का मुंह देखना पड़ा।

रोहित शर्मा का नाबाद शतक, मुंबई 186/6

चेन्नई सुपर किंग्स के 207 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरे मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाने के बाद 186 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 105 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले। आईपीएल में रोहित का ये दूसरा शतक है। 31 रनों के साथ तिलक वर्मा मुंबई की पारी के दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 23 और टिम डेविड ने 13 रन बनाए।

मतीशा पथिराणा के चौके ने किया पस्त

दो मैच बाद टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मतीशा पथिराणा ने मुंबई इंडियंस की पारी ध्वस्त कर दी। पथिराणा ने 28 रन देकर मुंबई के चार खिलाड़ियों को वापस डगआउट रवाना किया। आईपीएल में उनके ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। तुषार देशपांडे और मुस्तफिजूर रहमान ने एक-एक विकेट लिया। मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए मतीशा पथिराणा प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए।

ऐसी रही चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। रचिन रवींद्र ने भी 21 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 90 रन जड़ दिए।

हार्दिक का शिकार बनने के पहले गायकवाड़ ने 40 गेंद में 69 रन बनाए। शिवम दुबे के 38 गेंद में 66 रन आए। डेरिल मिचेल ने 17 रन बनाए। अंतिम चार गेंदों में एमएस धोनी ने तीन छक्के की मदद से 20 रन बटोरे और चेन्नई को 200 का स्कोर पार लगा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। गेराल्ड कट्जी और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें