आज नया इतिहास रचने की दहलीज पर युजवेंद्र चहल, आईपीएल में अब तक कोई नहीं पाया ऐसा

Manoj Kumar

April 13, 2024

आईपीएल 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो-दो हाथ करेंगे। ये मैच राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए यादगार बन सकता है। बता दें कि चहल मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पंजाब वर्सेस राजस्थान आज के मैच में अगर चहल तीन विकेट झटकने में कामयाब रहते हैं, तो वह नया इतिहास लिख देंगे।

इतिहास रचने के करीब युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स के खिलाफ आज होने वाले मैच में अगर युजवेंद्र चहल तीन विकेट लेते हैं, तो वह आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लीग में 200 विकेट के मुकाम तक अभी तक कोई भी खिलाड़ी पहुंच नहीं पाया है। अपने आईपीएल जीवन में चहल 150 मैचों में 197 विकेट ले चुके हैं।

चहल के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम पर है। ब्रावो ने 161 मैच में 183 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पीयूष चावला (181) और अमित मिश्रा (173) मौजूद हैं। 165 मैच में 173 विकेट झटकने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 173 विकेट लिए हैं।

ये भी देखें

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 197

ड्वेन ब्रावो- 183

पीयूष चावला- 181

अमित मिश्रा- 173

भुवनेश्वर कुमार- 173

चहल के आईपीएल करियर पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने 150 मैच में 21.26 की औसत और 7.66 की इकोनॉमी से 197 विकेट लिए हैं। 40 रन पर पांच विकेट पर उनके बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े रहे हैं, जो उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2022 में हासिल किए थे। बता दें कि चहल 2022 के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उस सीजन चहल ने 17 मैच में 27 विकेट चटकाए थे।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।