IPL 2024 PBKS vs SRH: टूर्नामेंट की 23वीं भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया है। नीतीश कुमार रेड्डी की धमाकेदार की फिफ्टी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। पांच मैचों में हैदराबाद की ये तीसरी जीत है। वहीं पंजाब को तीसरी बार हार का स्वाद चखना पड़ा।
2 रन से हारा पंजाब किंग्स
183 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। उन्होंने 20 रन पर 3 विकेट खो दिए। जिसमें कप्तान शिखर धवन का विकेट भी शामिल था। धवन 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर क्लासेन ने स्टम्प आउट किया। सैम करन ने 29 और सिकंदर रजा ने 28 रन की पारी खेल स्कोर को बढ़ाया। इन दोनों के आउट होते ही पंजाब की टीम दोबारा बैक-फुट पर आ गई।
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की धुआंधार साझेदारी
गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले शशांक सिंह ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 नाबाद रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का देखने को मिला। आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर शशांक ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद में 66 रन जोड़े। पर इस बार दोनों पंजाब को जीत दिलाने से महज 2 रन से चूक गए। आशुतोष ने 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 15 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली।
भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उन्होंने एक मेडन डालते हुए 32 रन दिए। इसके अलावा पैट कमिन्स, टी नटराजन, नीतीश रेड्डी और जयदेव उनदकत ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।
नीतीश कुमार रेड्डी का लाजवाब अर्धशतक
39 रन पर टॉप के तीनों बल्लेबाजों को गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद संघर्ष कर रही थी। तब नीतीश कुमार रेड्डी ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से उबारा। रेड्डी ने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 37 बॉल पर 64 रनों का अर्धशतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी पूरा किया।
नीतीश कुमार ने अब्दुल समद के साथ छठवें विकेट के लिए 20 गेंदों में 50 रन जोड़े। इसके अलावा उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ 25 और हेनरिक क्लासेन के साथ 36 रन की साझेदारी भी निभाई। अब्दुल समद ने 25 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 21 और अभिषेक शर्मा ने 16 रन अपने नाम किए। शाहबाज अहमद 14 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
अर्शदीप सिंह को 4 सफलताएं
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैदराबाद के बल्लेबाजों को मैदान पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। अर्शदीप ने नई और पुरानी दोनों गेंद से विकेट निकाले। 4 ओवर में 29 रन खर्च करने के बाद उन्होंने 4 विकेट चटकाए। सैम करन और हर्षल पटेल ने को दो-दो विकेट हाथ आए। एक सफलता कगिसो रबाडा को मिली।