HomeIPL 2024IPL 2024 CSK vs KKR: कोलकाता की पहले बैटिंग, इस प्रकार है...

IPL 2024 CSK vs KKR: कोलकाता की पहले बैटिंग, इस प्रकार है दोनों टीम की प्लेइंग XI

CSK vs KKR Toss and Playing XI Update: आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना है। दो जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली चेन्नई टीम को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि होम ग्राउंड पर उनके पास जीत की पटरी पर दोबारा लौटने का बेहतरीन मौका होगा। इस मैदान पर चेन्नई ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं।

- Advertisement -

उधर कोलकाता जीत के रथ पर सवार है। जीत की हैट्रिक लगाने वाली ये टीम आज चौथा मुकाबला जीत कर अंकतालिका में पहले पायदान पर विराजमान होना चाहेगी। लेकिन चेन्नई को उनके घर में हराना केकेआर के लिए आसान नहीं होने वाला है। इस जीत के लिए उनको काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानि कोलकाता की टीम पहले बैटिंग करते हुए नजर आने वाली है।

प्लेइंग XI

चेन्नई– रचीन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दूल ठाकुर

- Advertisement -

कोलकाता– फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर