CSK vs KKR Head to Head: आईपीएल 2024 के 22वें मैच में आज (8 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम यानि चेपॉक में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। आज की ये टक्कर बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बोल रहे हैं।
अब देखिए कोलकाता इस संस्करण में तीनों मैच जीतने के बाद अजेय चल रही है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई पिछले दोनों मैच हारकर आ रही है। इस हिसाब से आज के मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन दोनों टीमों के हेड टू रिकॉर्ड देखने के बाद पलड़ा चेन्नई की तरफ झुक जाता है। चेपॉक में सीएसके के खिलाफ केकेआर का रिकॉर्ड तो और भी ज्यादा खराब है। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों तरफ संतुलित नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें | आज CSK vs KKR मैच में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी, धोनी के पास कोहली को पछाड़ने का मौका
CSK vs KKR हेड टू रिकॉर्ड पर एक नजर
चेन्नई और कोलकाता आईपीएल में अभी तक 28 बार आमने-सामने हुए हैं। 28 में 18 बार चेन्नई ने बाजी मारी। बाकी के 10 बार जीत केकेआर की झोली में आई। हिसाब लगाए तो चेन्नई का सक्सेस रेट 64 है। वहीं 36 प्रतिशत मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते।
चेपॉक में सीएसके-ककेकेआर हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर करे तो इस मामले में चेन्नई की टीम बेहद आगे है। इस मैदान पर खेले गए 10 में 7 मुकाबले में चेन्नई ने जीते। बाकी के 3 मैच कोलकाता ने जीते। कोलकाता के खिलाफ चेन्नई ने घर पर 70 फीसदी मैच अपने नाम किए हैं। अब कोलकाता इस सीजन जीत के सिलसिले को बरकरार रखेगी या चेन्नई इतिहास दोहराएगी, देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें | IPL 2024 ऑरेंज कैप की लिस्ट में साईं सुदर्शन का जलवा, पर्पल कैप की रेस हुई रोचक
चेन्नई और कोलकाता की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई– रचीन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
कोलकाता– फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती