IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में बने भारत के नंबर वन गेंदबाज

Manoj Kumar

December 18, 2024

bumrah create history ind vs aus day 5

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। पांचवें दिन भारत को 260 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन की बढ़त अपने नाम की। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन बनाकर घोषित कर दी। इस पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर बुमराह ने इतिहास रच दिया।

जसप्रीत बुमराह ने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

मेजबान टीम की दूसरी पारी (89/7) में बुमराह ने 6 ओवर में 18 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। इसी के साथ दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 10 टेस्ट की 20 पारियों में 17.15 की औसत से बुमराह के 53 विकेट हो गए हैं। इन 20 पारियों में उन्होंने तीब बार एक इनिंग में पांच या या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। कपिल ने कंगारुओं के देश में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 51 विकेट लिए थे। बुमराह और कपिल देव भारत के दो ऐसे इकलौते टेस्ट गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पचास प्लस विकेट झटके हैं।

18 पारियों में 49 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 40 विकेट के साथ ऑफ स्पिनर आर अश्विन चौथे पायदान पर है। इसके बाद बिशन सिंह बेदी ने 35 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-

जसप्रीत बुमराह- 53

कपिल देव- 51

अनिल कुंबले- 49

आर अश्विन- 40

बिशन सिंह बेदी- 35

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।