भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ब्रिस्बेन में आयोजित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। लगातार बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं निकला। तीन मैचों की समाप्ति के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी है। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच के बाद सीरीज के बल्लेबाजों टॉप-10 लिस्ट में क्या बदलाव हुए आइए जानते हैं।
तीसरे टेस्ट के बाद सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तीन मैचों की समाप्ति के ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड नंबर वन की पोजिशन पर बरकरार हैं। तीन टेस्ट की पांच इनिंग में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक की सहायता से 409 रन बना लिए हैं। गाबा में हेड ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 152 रनों का शतक जड़ा था।
दूसरे नंबर पर केएल राहुल पहुंच गए हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 84 रनों की पारी खेलने वाले राहुल ने 47 की औसत से बैटिंग करते हुए 235 रन अपने नाम किए। 6 पारियों में 193 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल तीसरे पायदान पर फिसल गए। बता दें कि पर्थ टेस्ट में उन्होंने 161 रन का शतक लगाया था। चौथे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी नजर आ रहे हैं। ऑल राउंडर रेड्डी के बल्ले से तीन टेस्ट की पांच पारियों में 179 रन निकले हैं।
162 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। छठवें पायदान पर इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का कब्जा है। कोहली ने 5 पारियों में 126 रन बनाए। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली ने 100 रनों का नाबाद शतक लगाया था।
ब्रिस्बेन के मैदान पर स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली। इस शतक के दम पर स्मिथ 124 रन बनाकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद 96 रनों के साथ ऋषभ पंत आठवें, 82 रनों के साथ मार्नस लाबुशेन नौवें और 77 रनों के साथ रवींद्र जडेजा दसवें पायदान पर रहे।