Search
Close this search box.

IPL 2024: मुंबई ने जीता सीजन का पहला मैच, दिल्ली को 29 रन से किया पस्त, स्टब्स-कट्जी चमके

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

MI vs DC Match 20 Update: लगातार 3 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रन से 20वां मैच जीतकर मुंबई ने हार का सिलसिला खत्म किया। वानखेड़े स्टेडियम में इस जीत के साथ ही उनका 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में खाता भी खुल गया है। उधर 5 मैचों में दिल्ली को चौथी हार का सामना करना पड़ा।

29 रन से हारा दिल्ली कैपिटल्स

235 रन चेज करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 10 बनाकर जल्दी आउट हो गए। लेकिन पृथ्वी शॉ ने 40 गेंदों में 66 रनों की पारी खेल सीजन की पहली फिफ्टी पूरी की। जसप्रीत बुमराह ने सटीक यॉर्कर से पृथ्वी की शानदार पारी का अंत किया।

तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे अभिषेक पोरेल ने 41 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत एक रन बना सके। ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 बॉल में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 284 के स्ट्राइक रेट से 25 बॉल में नाबाद 71 रन जड़ दिए। 3 चौके और 7 छक्के उनके बल्ले से निकले। लेकिन बढ़ते रन रेट के आगे उनकी ये पारी भी छोटी साबित हुई।

मुंबई की जीत में गेराल्ड कट्जजी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में केवल 22 रन खर्च कर दो बड़ी सफलताएं अपनी झोली में डाली। रोमारियो शेफर्ड ने एक विकेट लिया।

रोहित शर्मा समेत 3 प्लेयर्स के बल्ले से 40 प्लस स्कोर

टॉस हारना मुंबई इंडियंस के पक्ष में गया। दिल्ली से पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन का पहला अर्धशतक पूरा कर पाते उसके पहले ही उनको अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित ने 27 बॉल में 49 रन मारे। ईशान किशन ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में 42 रन अपने नाम किए। रोहित-ईशान ने 80 रन जोड़े।

इस संस्करण में पहले मैच खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 39 रन की पारी खेली। टीम दावी और रोमारियो शेफर्ड ने केवल 13 गेंद में 53 रन जड़ते हुए मुंबई को 234 के स्कोर तक पहुंचाया। टीम डेविड 21 गेंद में 45 और शेफर्ड 10 गेंद में 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

दिल्ली की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। एनरिक नॉरटजे को भी 2 विकेट मिले पर उन्होंने 16.2 रन प्रतिओवर के रेट से 65 रन भी लुटाए। एक विकेट खलील अहमद ने लिया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें